November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दिव्यांग व्यक्तियों को यूनिक आईडी जारी करने के लिए कैंप 24 सितंबर से-डिप्टी कमिश्नर कपूरथला

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल के दिशा निर्देशों के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को यूनिक आई कार्ड जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कपूरथला की तरफ से मैडीकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। सिविल सर्जन कपूरथला डा.परमिन्दर कौर के नेतृत्व ज़िले के अलग अलग ब्लाकों में लगने वाले इन कैंपों के लिए मैडीकल टीमों का गठन किया जा चुका है।

इन स्थानों पर होगा कैंपों का आयोजन
सिविल सर्जन डा.परमिन्दर कौर ने बताया कि 24 सितम्बर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर टिब्बा, 28 सितम्बर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर काला संघया से, 4अक्तूबर को प्रारंभिक स्वास्थ्यकेंद्र ढिल्लवां, 8अक्तूबर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर बेगोवाल और 11 अक्तूबर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर पांशटा में इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन कैंपों का लाभ उठाया जाऐ। सहायक सिविल सर्जन कम प्रोगराम अधिकारी यू.डी.आई.डी. प्रोजैक्ट डा.अनू शर्मा ने बताया कि कैंपों की जागरूकता सम्बन्धित सम्बन्धित सीनियर मैडीकल अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इन कैंपा का लाभ मिल सके।


Share news