जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल के दिशा निर्देशों के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को यूनिक आई कार्ड जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कपूरथला की तरफ से मैडीकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। सिविल सर्जन कपूरथला डा.परमिन्दर कौर के नेतृत्व ज़िले के अलग अलग ब्लाकों में लगने वाले इन कैंपों के लिए मैडीकल टीमों का गठन किया जा चुका है।
इन स्थानों पर होगा कैंपों का आयोजन
सिविल सर्जन डा.परमिन्दर कौर ने बताया कि 24 सितम्बर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर टिब्बा, 28 सितम्बर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर काला संघया से, 4अक्तूबर को प्रारंभिक स्वास्थ्यकेंद्र ढिल्लवां, 8अक्तूबर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर बेगोवाल और 11 अक्तूबर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर पांशटा में इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन कैंपों का लाभ उठाया जाऐ। सहायक सिविल सर्जन कम प्रोगराम अधिकारी यू.डी.आई.डी. प्रोजैक्ट डा.अनू शर्मा ने बताया कि कैंपों की जागरूकता सम्बन्धित सम्बन्धित सीनियर मैडीकल अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इन कैंपा का लाभ मिल सके।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी