April 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब विधान सभा के स्पीकर का वापिस पंजाब पहुँचने पर हार्दिक स्वागत

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां 25 दिनों के कैनेडा दौरे के बाद वापिस पंजाब लौट आए हैं और उन्होंने इस दौरे को पूरी तरह सफल बताया है। आज यहाँ पहुँचने के बाद संधवां ने बताया कि उन्होंने कैनेडा दौरे के दौरान विभिन्न मशहूर शख्सियतों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जिन्होंने पंजाब के साथ हर सहयोग करने का वायदा किया।

संधवां ने ब्रिटिश कोलम्बिया के स्पीकर राज चौहान के साथ शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान, टैक्नोलोजी, खेती और डेयरी आदि बारे विचार-विमर्श किया था और दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में और ज्यादा आपसी सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया था। संधवां ने ब्रिटिश कोलम्बिया के पूर्व प्रीमियर श्री उज्जल दोसांझ के साथ भी विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-चर्चा की थी और इस दौरान दोनों नेताओं ने राजनैतिक क्षेत्र के अपने तजुर्बे सांझा किये थे।

कैनेडा के दौरे के दौरान संधवां ने अलग-अलग स्थानों पर पंजाबी भाईचारे को संबोधित किया और उनको पंजाब के विकास में अपना बनता योगदान डालने की अपील की। श्री संधवां ने गुरू नानक इंजीनियरिंग कालेज बीदर ( कर्नाटक) के अपने सहपाठियों के साथ कालेज के दिनों की यादें भी सांझा की और उनको पंजाब के विकास में अपना योगदान डालने की अपील की। कैनेडा के दौरे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पंजाबियों और कैनेडा की मशहूर शख्सियतों ने श्री संधवां का हार्दिक स्वागत किया था।

संधवां का चंडीगढ़ पहुँचने पर सुखजीत सिंह ढिल्लवां, मनप्रीत सिंह मणी धालीवाल, मनदीप मौंगा, जगतार सिंह बराड़, सुखपाल कौर ढिल्लवां और विधान सभा स्टाफ की तरफ से हार्दिक स्वागत किया गया। इससे पहले पिछली शाम दिल्ली एयर पोर्ट पर सुरिन्दरपाल और राम लोक खटना की तरफ से श्री संधवां का स्वागत किया गया।


Share news

You may have missed