
जालंधर ब्रीज:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रात:काल पटियाला में छावनी क्षेत्र में माईक्रो लाईट जहाज़ के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना के पायलट की मौत हो जाने पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।इस दुखद हादसे में ग्रुप कैप्टन जी.एस. चीमा की मौत हो गई जबकि स्थानीय सरकारी महेन्द्रा कॉलेज का एन.सी.सी. कैडिट विपिन कुमार यादव ज़ख्मी हो गया।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस हादसे में ग्रुप कैप्टन जी.एस. चीमा की मौत पर दुख का प्रगटावा करते हुए ईश्वर के समक्ष दिवंगत आत्मा की शान्ति और परिवार को यह ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए अरदास की।मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ के कमांड अस्पताल में उपचाराधीन श्री यादव के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।ग्रुप कमांडर चीमा एयर फोर्स स्टेशन में एन.सी.सी. थर्ड एयर स्क्वेडरन के कैडिटों को प्रशिक्षण देते थे।
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू