September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

काल सैंटरों व बी.पी.ओ इंडस्ट्रीज में कैरियर बनाने संबंधी 1 जून को होगी कैरियर टॉक

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन की ओर से 1 जून को सुबह 11 बजे कैरियर इन काल सैंटर/बी.पी.ओ इंडस्ट्री के विषय पर आनलाइन कैरियर टॉॅक की जा रही है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्री गुरमेल सिंह ने बताया कि इस कैरियर टॉक में एस.आर डिजीटल सर्विसेज के अध्यक्ष श्री राजविंदर सिंह बोपाराए की ओर से संबोधित किया जाएगा, जिसमें काल सैंटरों व बी.पी.ओ. इंडस्ट्री में प्रार्थी किस तरह अपना कैरियर बना सकते हैं संबंधी जानकारी दी जाएगी।

यह कैरियर टॉक रोजगार विभाग के फेसबुक पेज के लिंक www.facebook.com/PGRKAM पर लाइव चलेगा। इस कैरियर टॉक में डी.ए.वी कालेज होशियारपुर के विद्यार्थी जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर में उपस्थित होकर हिस्सा ले रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा जो भी प्रार्थी इस कैरियर टॉक का फायदा लेना चाहते हैं, वे घर बैठे ही अपने फेसबुक अकाउंट से रोजगार विभाग के  फेसबुक पेज www.facebook.com/PGRKAM को फालो कर इस कैरियर टॉक में हिस्सा लेकर इसका अधिक से अधिक लाभ लें।


Share news