जालंधर ब्रीज: सीबीआई ने आज शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार करने से संबन्धित मामले में चंडीगढ़ पुलिस के उप निरीक्षक(SI) एवं सहायक उप निरीक्षक(ASI) को पकड़ा।
सीबीआई ने आरोपी सहायक उप निरीक्षक(ASI) के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया जिसमे आरोप है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकी दी व एक शिकायत को बंद करने तथा शिकायतकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज न करने के एवज में उनसे 1 लाख रु. की अवैध रिश्वत की मांग की। यह भी आरोप है कि परस्पर बातचीत पर रिश्वत की राशि 40,000 तय हुई एवं बाद में आरोपी आंशिक भुगतान के रूप में 10,000 रु. स्वीकार करने पर सहमत हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी सहायक उप निरीक्षक को 10,000/-रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद, आगे की ट्रैप कार्यवाही के क्रम में उक्त उप निरीक्षक को भी उक्त रिश्वत राशि स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।
चंडीगढ़ एवं मोहाली में आरोपी व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
इस मामले में जांच जारी है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी