November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सीबीआई ने एक पटवारी व दो निजी व्यक्तियों सहित तीन आरोपियों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हलका सोल, तहसील कटरा, जिला रियासी के पटवारी एवं दो निजी व्यक्ति (एक प्रॉपर्टी डीलर व एक मध्यस्थ व्यक्ति) सहित तीन आरोपियों को शिकायतकर्ता से 40,000/- रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकारने पर गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने ग्राम जिब, तहसील एवं जिला उधमपुर निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जिसमें आरोप है कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलर, शिकायतकर्ता के पिता द्वारा (प्रॉपर्टी डीलर से) खरीदी जा रही संपत्ति की फर्द(Revenue Extract) जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से पटवारी की ओर से 40,000/- रु. की रिश्वत की मांग कर रहा था।

सीबीआई ने एक जाल बिछाया एवं उक्त प्रॉपर्टी डीलर, मध्यस्थ व्यक्ति, पटवारी को रिले-ट्रिपल-ट्रैप( Relayed-Triple-Trap) में पकड़ा गया । आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को सबसे पहले शिकायतकर्ता से 40 हजार रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकारने पर रंगे हाथों पकड़ा गया। आगे की ट्रैप कार्यवाही के दौरान, एक मध्यस्थ व्यक्ति को आरोपी प्रॉपर्टी डीलर से 40,000/- रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा गया।इसके पश्चात, आरोपी पटवारी को भी उक्त मध्यस्थ व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।

सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली। तीनों आरोपियों को आज माननीय विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक (सीबीआई मामले), जम्मू की अदालत में पेश किया जाएगा।इस मामले में जांच जारी है।


Share news