November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

केंद्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी) ने शहर में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान किया आयोजित

Share news

शिखा भगत ने नागरिकों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करने का आह्वान किया

‘सफाई सैनिकों’ को स्वच्छता मग देकर सम्मानित किया गया

जालंधर ब्रीज: स्वच्छता ही सेवा अभियान के हिस्से के रूप में “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” का अनुसरण करते हुए, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जालंधर ने नगर निगम, जालंधर के समन्वय से श्री देवी तालाब मंदिर के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग से पठानकोट चौक तक सफाई की।

इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत जालंधर में अनेक स्थान पर कार्यक्रम करवाए गएमें कन्या महाविद्यालय और दोआबा कॉलेज के एनएसएस और एनसीसी कैडेटों ने भी भाग लिया। इस अभियान का दूसरा भाग जालंधर के कई अन्य वार्डों के साथ साथ अर्बन एस्टेट फेज-1 क्षेत्र में निगम द्वारा आयोजित किया गया था।

अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जालंधर शिखा भगत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। उन्होंने सभी नागरिकों से शहर को साफ-सुथरा रखने में निगम की मदद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं, लेकिन क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए जनभागीदारी भी बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त राजेश खोखर, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकृष्ण और सीबीसी के फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली, एनएसएस के सहायक निदेशक जसपाल सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि यह अभियान कल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें एक सामूहिक श्रद्धांजलि है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

सेनेटरी इंस्पेक्टर विक्रांत सिद्धू के नेतृत्व में देवी तालाब क्षेत्र के ‘सफाई सैनिकों’ को उनकी सेवाओं के लिए सीबीसी द्वारा स्वच्छता मग और कैप देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभी स्वयंसेवकों और सहयोग देने वाले जनमानस को भी टोपियां भेंट की और उन्हें अल्पाहार भी करवाया गया। की सी बी सी ओर से सैनेटरी इंस्पेक्टरकचरा संग्रहण के लिए डिब्बे और झाड़ू भी दिए गए।

फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने कहा कि ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ इस वर्ष के ‘स्वच्छता ही सेवा’ (एसएचएस)’ अभियान के महत्वपूर्व पड़ावों में से एक है, जिसका उद्देश्य राज्य और देश भर के नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वयंसेवा करने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘कचरा मुक्त भारत’ के लिए स्वैच्छिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, स्वैच्छिकता से ‘श्रमदान’ की भावना राष्ट्र के लिए नियोजित गतिविधियों में सबसे आगे रहेगी।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के सांस्कृतिक दल ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसकी वहां उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहना की।


Share news