जालंधर ब्रीज: बच्चों में शुरू से ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आज स्थानीय इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन में एक विशेष प्रोग्राम आयोजित किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित इस प्रोग्राम में इसी विषय पर ड्राइंग व क्विज़ प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
स्कूल में आयोजित प्रोग्राम के दौरान स्कूल की डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा और प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने बताया के ऐसे अभियान विद्यार्थियों को आपने आस पास व वातावरण को स्वच्छ रखने में लाभदायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया के वे सब बड़ चढ़ कर आपने आस पास की सफ़ाई का ध्यान रखें और अपने स्कूल, मोहल्ले, शहर व देश को साफ़ सुथरा बनाने में सहयोग दें।
प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता शपथ भी ली गई।
ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने बताया कि अगर हम बच्चों को शुरू से ही स्वच्छता के प्रति स्वेंदनशील बनायेगे तभी देश भर में चल रहे इस अभियान को कामयाब कर सकेंगे।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सवेंदनशील संदेशों को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड करने से गुरेज़ करने का संदेश देते हुए कहा की समाज को सुरक्षित रखने के लिए हम सब को सहयोग करना चाहिए।
ड्राइंग मुक़ाबले में आयुष आहुजा प्रथम, राहत कोहली द्वितीय और तेजस्व शर्मा तृतीय स्थान पर रहे जबकि सांत्वना पुरस्कार रूहानी को दिया गया।
रैंडम क्विज़ मुकाबले में मृदुल जैरथ, मनु शेखर, गौरी दत्ता, हेमनवीर सिंह, मंथन गुप्ता, तिशा, हिमांशी, मान्या गुप्ता और अंशु ने इनाम जीते। इन सभी को पुरस्कृत करने की रस्म प्रिंसीपल, डिप्टी डायरेक्टर व क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी ने निभाई। स्टेज संचालन स्कूल की अध्यापिका सुखराज कौर ने किया। दोनों मुकाबलों के सुचारू आयोजन में अधियापिका निधि शर्मा और मधु ने विशेष भूमिका निभाई।
बाली ने बताया की इसी प्रोग्राम के संबंध में कल जालंधर नगर निगम के सहयोग से कन्या महाविद्यालय परिसर में एक विशेष जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के आस पास साफ़ सफ़ाई के लिए श्रम दान अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों सहित नगर निगम के सफ़ाई सैनिक भी हिस्सा लेंगे।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी