September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहगढ़ मै करवाया स्वछता ड्राइव

Share news

जालंधर ब्रीज: सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ ने आज “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत, राजकीय स्मार्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहगढ़, जिरकपुर में एक सफाई अभियान का आयोजन किया। इस क्लीन्लीनेस ड्राइव ” स्वच्छता ही सेवा” ध्येय को साकार करने के उद्देश्य से करवाया गया जिसमे स्कूल के छात्रों, प्रिंसिपल, और अन्य शिक्षकों ने सक्रिय भाग लिया। इसके साथ स्कूल मे ही, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत क्षेत्र के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। मेरी माटी मेरी देश अभियान को 9 अगस्त 2023 से कल्पित किया गया था और यह हमारे देश के लिए अंतिम बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है।

स्कूल के सुबह की सभा के दौरान लगभग २,200 छात्रों को एक स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गई। बलजीत सिंह, सह निदेशक सी.बी.सी. आरओ चंडीगढ़, ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व पर मार्गदर्शन किया। उपरोक्त सारी गतिविधियां स्कूल की प्रिंसिपल, बिंदु पुरी, को देखरेख मै की गई जिसमे विद्यालय के व्याख्याता रवि स्याल, शैली सोदी, जसप्रीत कौर, कामिनी शर्मा ने भी भरपूर सहयोग दिया प्रिंसिपल श्रीमती बिंदु ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा की इस तरह की गतिविधियान तौर पर बच्चों को प्रोत्शाहित करती है कार्यक्रम के अंत मै छात्रों को ब्यूरो की तरफ से रिफ्रेशमेंट, स्वच्छता लोगो के साथ टोपी, और टी-शर्ट भी वितरित की गईं।


Share news