
जालंधर ब्रीज:कोरोनावायरस (कोविड -19) के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज राज्य के सभी चिडिय़ाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह फ़ैसला कोविड -19 के कारण पैदा होने वाली किसी भी समस्या को टालने के लिए एहतियात के तौर पर लिया गया है।काबलेगौर है कि यहाँ चंडीगढ़ के नज़दीक छत्तबीड़ में एक बड़ा चिडिय़ाघर है और इसके अलावा पंजाब में पटियाला, लुधियाना, बठिंडा और समराला के नज़दीक नीलों में चार और छोटे चिडिय़ाघर हैं। औसतन तकरीबन 4000 सैलानी /दर्शक रोज़ाना इन चिडिय़ाघरों में आते हैं जबकि हफ़्ते के अन्तिम दिनों में यहाँ आने वालों की संख्या 10,000 के करीब हो जाती है और गर्मियों और सर्दियों के मौसम में छुट्टियों के दौरान यह संख्या और बढ़ जाती है। वन्य जीव अथॉरिटी की तरफ से चिडिय़ाघर में जीव सुरक्षा मापदण्डों सम्बन्धी हर तरह की अपेक्षित सावधानी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार रोकथाम सम्बन्धी उपायों के तौर पर वन्य जीव विभाग ने लोगों के बड़े हित में यह कदम उठाने का फ़ैसला किया है। शुरू में चिडिय़ाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने के यह आदेश जारी किये गए हैं जिसकी बाद में समीक्षा की जायेगी।
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू