February 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

औरतों की बरसों की मेहनत का जशन मना रहा है देश-सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सेहत और पारिवारिक भलाई विभाग जालंधर की तरफ से कार्यक्रम करवाया गया। शहीद बाबू लाभ सिंह यादगार नर्सिंग स्कूल में करवाए गए कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर बलवंत सिंह मुख्य रूप पर पधारे । कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह और स्कूल प्रिंसिपल सरोज बाला द्वारा केक काटकर की गई । इस अवसर पर स्कूल के नर्सिंग विद्यारथियों की तरफ से कविता और गीत पेश किए गए ।


कार्यक्रम दौरान सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह ने विश्व महिला दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज पूरे देश भर में औरतों की कामयाबी का दिन मनाया जा रहा है । परंतु कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लड़कियों को गर्भ में ही मारने का काम करते हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि हमें लड़कियों के पैदा होने का अफसोस नहीं खुशी मनानी चाहिए । वह लड़की होती है जो बेटी मां बहु बहन के रूप में पूरे परिवार को एक ही धागे में पिरो कर रखती है ।लड़कियों को दिए गए सम्मान और आगे बढ़ने के मौके का ही नतीजा है कि वह आज हर एक विषय में लड़कों की बराबरी कर रही हैं ।


वहीं जिला समूह शिक्षा और सूचना अवसर कृपाल सिंह झली ने इस मौके पर कहा कि सेहत और परिवार भलाई विभाग की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम चलाई जा रही है । इसके तहत सरकारी अस्पतालों सब सेंटर और गांव आदि में सेमिनार समूह चर्चा आदि लोगों को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम दौरान विद्यार्थी नवदीप कौर की तरफ से औरतों का महान दिन और इसी तरह कविताएं पेश की गई। इसी तरह उमा की तरफ से डांस और पल्लवी और प्रिया की तरफ से गीत और चिरिया पेश की गई । स्टेज का संचालन डिंपल और कोमल ने किया।

कार्यक्रम के आखिर में प्रिंसिपल सरोज बाला की तरह सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह समेत समूह मेहमानों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया गया ।कार्यक्रम में सेहत विभाग के मास मीडिया विंग से बी ई ई चंदन मिश्रा, नर्सिंग स्कूल से मैडम कुलविंदर, सुमिता, परमिंदर, बीरो, मनजीत, संयोगिता, दर्शना, निशा, जसवीर, अरविंद, और संदीप आदि मौजूद थे ।


Share news