October 16, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही एक स्वच्छ और विकसित भारत का हो सकता है निर्माण: ब्रम शंकर जिम्पा

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम होशियारपुर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की अतुलनीय सेवाओं को याद किया और उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वच्छता और सत्याग्रह के संदेश को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम एक स्वच्छ और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी और देशप्रेम आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
समागम के दौरान मेयर सुरिंदर कुमार, कमिश्नर नगर निगम डॉ. अमनदीप कौर, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, संयुक्त कमिश्नर संदीप तिवाड़ी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद होशियारपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के सफाई सेवकों और सीवरमैनों को उनकी अथक मेहनत के लिए विधायक और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

 ब्रम शंकर जिम्पा ने इस अवसर पर शहरवासियों से सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और शहर की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें।

कमिश्नर नगर निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, और एनजीओ द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई और उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान लिवासा अस्पताल द्वारा नगर निगम के सफाई सेवकों के लिए एक मेडिकल कैंप लगाने व स्वच्छता और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए वॉकथॉन आयोजित करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पार्षद मनजीत कौर, पार्षद मोहित सैनी, पार्षद जसवंत राय,  पार्षद हरविंदर सिंह, पार्षद मुकेश कुमार, गंगाप्रसाद, नगर निगम होशियारपुर के सुपरिंटेंडेंट अमित कुमार, सैनिटरी इंस्पेक्टर  जनक राज, राजेश कुमार, संजीव कुमार, ए.एस.एम. गौरव शर्मा, एम.आई.एस. विशेष शर्मा, सी.एफ. मीना सैनी, ज्योति कालिया और जसविंदर कौर भी उपस्थित रहे।


Share news

You may have missed