November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मुख्यमंत्री द्वारा पटियाला में नया बना बस अड्डा लोगों को समर्पित

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि जालंधर के वोटरों ने राज्य सरकार की विकास प्रमुख नीतियों के हक में जनादेश देकर रिवायती पार्टियों की नकारात्मक और नफऱती राजनीति के प्रोपगंडा को नकार दिया।

यहाँ नया बना बस अड्डा लोगों को समर्पित करने के बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जालंधर संसदीय हलके के वोटरों ने स्कूल ऑफ एमिनेंस, आम आदमी क्लीनिकों, बेमिसाल विकास एवं लोगों के कल्याण के हक में वोटें डाली हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने विकास के नाम पर वोटें माँगी थीं, जबकि विरोधियों ने जाति और धर्म के नाम पर वोटें माँगी। भगवंत मान ने कहा कि जालंधर के लोगों ने राज्य सरकार के हक में बड़ा जनादेश देकर विरोधियों को चुप करवा दिया है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत ने उनको और ज़्यादा समर्पण और वचनबद्धता से लोगों की सेवा करने की भावना से भर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक नए चुने हुए संसद मैंबर ने कसम भी नहीं उठाई परन्तु हमारी सरकार ने जालंधर के व्यापक विकास के लिए नक्शा पहले ही तैयार कर लिया है। भगवंत मान ने कहा कि वह लोगों के साथ किए वायदों की पूर्ति के लिए कल जालंधर का दौरा करेंगे।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन रिवायती पार्टियों के जि़द्दी नेता पिछले कई दशकों से सत्ता में रहने के कारण अहंकारी हो गए थे। उन्होंने कहा कि यह नेता पिछले कई सालों से लोगों को गुमराह कर रहे थे, परन्तु अब लोगों ने उनको सबक सिखाया है। भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं ने राजनीति में हरेक नैतिकता को नकार दिया और अपने निजी स्वार्थों के लिए बहुत ज़्यादा गिर गए।  

मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की कि ऐसे लोक महत्व वाले समारोह पिछली सरकारों के दौरान काफ़ी मुश्किल से होते थे। उन्होंने कहा कि अब नए युग की शुरुआत हुई है और सरकार द्वारा ऐसे प्रोजैक्ट लगातार लोगों को समर्पित किए जा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में ऐसे प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित कर सुविधाएं देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब फिर से नंबर एक बनने के रास्ते पर है, क्योंकि लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार रोज़ नए प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहली दफ़ा है कि जब नीतियाँ लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर बनाई जा रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह काफ़ी गर्व और संतुष्टी वाली बात है कि फाजि़ल्का जि़ले के किसानों ने पहली बार कपास की फ़सल नहरी पानी से बीजी है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बचाने के लिए एक और बड़ी पहल करते हुए राज्य सरकार ने पंजाब में धान की बिजाई चरणबद्ध ढंग से करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि धान की बिजाई 10 जून से शुरू होगी और राज्य भर में 10 जून के अलावा 16, 19 और 21 जून को धान की बिजाई की इजाज़त होगी। भगवंत मान ने कहा कि इस काम को प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के लिए बिजाई के लिए पंजाब को चार ज़ोनों में बाँटा गया है।  

अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विखंडित ढंग से धान की बिजाई होने के कारण सिंचाई की सुविधाओं को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी। पहले पड़ाव में अंतरराष्ट्रीय सरहद के नज़दीक तार से पार 10 जून से धान की फ़सल लगाई जाएगी, जिसके लिए किसानों को बाकायदा बिजली सप्लाई यकीनी बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे पड़ाव में सात जि़लों, फिऱोज़पुर, फरीदकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर और तरन तारन में 16 जून से निर्विघ्न बिजली सप्लाई यकीनी बनाई जायेगी।

भगवंत मान ने कहा कि तीसरे पड़ाव में रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, कपूरथला, लुधियाना, फाजि़ल्का, बठिंडा और अमृतसर समेत सात जि़लों में 19 जून से धान की बिजाई तीसरे दौर में होगी, जबकि बाकी बचते 9 जि़ले पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, बरनाला और मानसा में 21 जून से धान की बिजाई होगी।  
 

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी अपने पैतृक शहर में नहीं आए। भगवंत मान ने कहा कि वह कार्यभार संभालने के बाद इस शाही शहर में महाराजा पटियाला के समूचे कार्यकाल में लगाए गए दौरों की अपेक्षा अधिक बार आए हैं। उन्होंने कहा कि इसी बदलाव के लिए लोगों ने विकास-समर्थकीय सरकार को चुना था।  


Share news