
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की ओर से राज्य को नशा मुक्त और स्वस्थ बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जिला होशियारपुर के नशा मुक्ति व पनर्वास केंद्र में 7 अप्रैल से ‘सी.एम. दी योगशाला’ की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य नशे की गिरफ्त में आए लोगों को योग और प्राणायाम के माध्यम से मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ज़िला कोऑर्डिनेटर माधवी सिंह ने बताया कि यह योग कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक संचालित की जा रही हैं। इन कक्षाओं का नेतृत्व प्रशिक्षित योग ट्रेनर कुमार गौरव द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलन बना रहता है, जिससे नशे की आदत से बाहर निकलने में सहायता मिलती है।
माधवी सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की यह योजना युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। राज्यभर में ‘सी.एम. दी योगशाला’ के अंतर्गत विभिन्न जिलों में नियमित योग कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वर्तमान में होशियारपुर जिले में कुल 262 निःशुल्क योग कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें 46 प्रशिक्षित योग ट्रेनर सेवा दे रहे हैं। ये कक्षाएं सुबह और शाम दोनों समय आयोजित होती हैं।
उन्होंने कहा कि योग जीवन का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है और इसे अपनाकर नशा जैसी बुराइयों से बचा जा सकता है। पंजाब सरकार की यह पहल राज्य को नशा मुक्त और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
More Stories
बोलने, सुनने और देखने में असमर्थ बच्चे अब दिव्यांग नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा से समाज को प्रभावित करने में सक्षम हैं – डॉ. बलजीत कौर
कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लहरा हलके के 9 सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित
विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाड ने चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को 80,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा