September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कमिशनरेट पुलिस ने 72 घंटों में कार छीनने की वारदात को सुलझाया, तेजधार हथियारों सहित पाँच गिरफ़्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: कमिशनरेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते बंदूक की नोक पर दोआबा चौक से कार छीनने की वारदात को 72 घंटों में सुलझा लिया है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि कमिशनरेट पुलिस ने कार छीनने के केस को सूझबूझ से हल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सब- वे के नज़दीक दोआबा चौक से 27 -28 मई की शाम को सविफ़्फ़ट डिज़ायर कार नंबर पी.बी. 08 डीजे 4789 को बंदूक की नोक पर छीना गया था। उन्होंने बताया कि इस पर तुरंत कार्यवाही करते डिप्टी कमिशनर पुलिस जसकिरन तेजा और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर पुलिस गुरबाज़ सिंह के नेतृत्व में पुलिस आधिकारियों की टीमों का गठन किया गया।

पुलिस कमिशनर ने आगे बताया कि एक जानकारी पर छह आरोपियों करन पुत्र राम पाल, सौरभ पुत्र सुरिन्दर पाल, राज्यपाल पुत्र बलविन्दर सिंह, अतुल पुत्र राज कुमार, मोहित सिक्का पुत्र जोगिन्द्र पाल और अंकित पुत्र राजिन्दर कुमार की पहचान की गई है को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार छीनने के बाद आरोपियों की तरफ से मौके से दौड़ने की कोशिश की गई परन्तु कार डिवाईडर से टकराने के बाद कार को वही छोड़ कर भाग गए। उन्होंने बताया कि कार छीनने की बारीकी से पड़ताल करते पुलिस की तरफ से इन आरोपियों को पकड़ा गया।

पुलिस कमिशनर ने आगे बताया कि इस केस में आगे पूछताछ की जा रही है और आने वाले दिनें में इस सम्बन्धित अन्य खुलासे हो सकते है। उन्होंने बताया कि छीनी हुई कार के साथ आरोपियों से अनेक हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस कमिशनर ने सी.आई.ए. इंचार्ज सुखदीप सिंह और उसकी टीम को केस 72 घंटों में हल करने के लिए किये यतनों की प्रशंसा की ।पुलिस कमिशनर ने कहा कि पुलिस टीम जिसने इस केस को सुलझाया है का सम्मान किया जाएगा।


Share news