November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सिनेमा घरों व मल्टीप्लेक्स को कोरोना काल दौरान हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए – मनोज पुंज

Share news

जालंधर ब्रीज: कोरोना काल दौरान फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान के लिए पंजाब सरकार को मुआवजा देना चाहिए। नार्दन इंडिया फिल्म एसोसीएशन के प्रधान मनोज पुंज ने बताया कि कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री को करीब 5 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हुए है। इस लिए फिल्म इंडस्ट्री को बचाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है और फिल्म निर्माताओं, सिनेमा व मल्टीप्लेक्स के मालिकों को मुआवजा देना चाहिए।

फिल्म इंडस्ट्री के साथ कलाकार, कैमरा मैन, प्रिंटिंग, प्रोमोशन, फिल्म सैट, एडीटिंग, टिकट विंडो व अन्य कामों से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं। इससे उनके परिवारों को खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। पंजाब में करीब डेढ़ वर्ष से सिनेमा बंद पडे हैं, जिस कारण फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बैक फुट पर है।

मनोज पुंज ने बताया कि पंजाबी फिल्मों ने बॉलीवेड से लेकर विदेशों में पंजाब की पूरी बल्ले करवाई है और लोगों में पंजाब की अलग शान बनाई है। जिस तरह कैनेडा व अन्य देशों में शूटिंग के लिए सरकार रियायत देती है तांकि टूरिस्टों के लिए आकर्षक का केंद्र बने। इसी तरह पंजाब सरकार को भी चाहिए कि पंजाब में किसी भी तरह की शूटिंग के लिए रियायत दी जाए।

मनोज पुंज ने बताया कि पंजाब सरकार ने अब 50 प्रतिशत के साथ सिनेमा घरों व मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत तो दे दी है, लेकि अब सिनेमा घरों में कोई भी फिल्म निर्माता घाटे के डर से अपनी फिल्म नहीं चला रहा। इस कारण सिनेमा अभी तक पड़े हैं।

मनोज पुंज ने कहा कि पंजाबी फिल्म कलाकार कोरोना काल दौरान पंजाब सरकार के साथ डट कर खड़े हुए हैं। सरकार के साथ साथ कलाकारों ने भी लोगों को कोरोना से बचने की अपील की है और सोनू सूद जैसे बड़े कलाकारों ने बड़े स्तर पर लोगों की मदद की है। पंजाब के कोरोना के ब्रांड अंबेस्डर भी बनाए गए हैं। 


Share news