जालंधर ब्रीज: फगवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार व निर्वतमान विधायक बलवविंदर सिंह धालीवाल ने बुधवार को फगवाड़ा विधानसभा में पड़ते 8 अलग-अलग गांवों का दौरा कर गांव वासियों के साथ चुनावी बैठक की। बलवविंदर सिंह धालीवाल ने गांव अमरीक नगरी, गुलाबगढ़, देवा सिंह वाला, संगतपुर, बेगमपुर, लखपुर, मलकपुर सहित खुमरपुर में चुनावी बैठके कर गांव वासिसों को 20 फरवरी को होने वाले फगवाड़ा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की।
धालीवाल ने कहा कि अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल में उन्होंने गांवों के विकास को प्राथमिकता दी है और करोड़ों खर्च करके गांवों का सर्वपक्षीय विकास करवाया गया है। धालीवाल ने दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों के साथ झूठे वादे करके उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। लेकिल पंजाब की जनता राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस के साथ है और इस समय सूबे में कांग्रेस की लहर चल रही है।
धालीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के हित में शानदार फैसला लिये है और प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने काम किया है। विधायक धालीवाल ने कहा कि 2022 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर गांवों के विकास में ओर तेजी लाई जाएगी और लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने जिस पर प्रकार से फगवाड़ा वासियों ने उन्हें साल 2019 में अपना आशीर्वाद और प्यार दिया था और फगवाड़ा विधानसभा सीट से जीतकर डनहें विधानसभा भेजा था।
उसी तरह इस बार भी फगवाड़ा वासी उन्हें अपना आशीर्वाद और प्यार दें। बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि वह फगवाड़ा वासियों की सेवा निरंतर जारी रखेंगे। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह, वाईस चेयरमैन जगजीवन लाल खलवाड़ा, विक्की वालिया, अमरीक सरपंच, पवन साेनू, निर्मलजीत सिंह, कुलदीप सिंह लखपुर, जतिंदर सिंह, नरिंदर निंदी, कुलदीप कुमार, कश्मीर कौर सरपंच, परमजीत कौर सरपंच, बीएस बागला, राजू भगतपुरा, हरजीत सरपंच गुलाबगढ़, गुरदीप सिंह, गुरबचन सिंह सरपंच, हैप्पी संगतपुर, रिंका संगतपुर,ज्ञान सिंह संगतपुर, जगबीर जग्गू, कुलतार सिंह, भूपिंदर सिंह, संदीप सिंह, मेंहगा सिंह, मनजीत सरपंच, साबी खुमरपुरा, गोरा खुरमपुरा, पवित्र सिंह भी उपस्थित थे।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर