November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कांग्रेस प्रत्याशी धालीवाल ने मतदाताओं सहित कांग्रेसी का आभार

Share news

जालंधर ब्रीज: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकांश प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने अपने घर की ओर रुख कर लिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल द्वारा फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं, कांग्रेसी नेताओं, समर्थकों का आभार प्रकट करने हेतू एक समागम का आयोजन स्थानीय केजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया।

विधायक धालीवाल ने कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं, कांग्रेसी नेताओं, समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में फगवाड़ा के बुजुर्ग, युवा और महिलाओं ने अपना कामकाज छोड़कर मतदान करने के लिए बूथों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद आने वाले इस लोकतंत्र के महापर्व में हर किसी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

धालीवाल ने इस बार के चुनावों में मतदान करने वाले मतदातओं का आभार प्रकट करने के अलावा कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी ओर की गई दिन रात एक कर की गई कड़ी मेहनत के लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे। विधायक ने कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत बताते हुए कहा कि फगवाड़ा की जनता उनका परिवार है और जो प्यार व मान-सम्मान फगवाड़ा वासियों ने उन्हें दिया है, उसके लिए वह हमेशा उनके ऋणि रहेंगे।

ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए विधायक धालीवाल ने कहा कि उन्होंने साल 2019 में पहली बार फगवाड़ा हलके से विधानसभा का उप-चुनाव लड़ा और फगवाड़ा की जनता ने इतना प्यार दिया कि उन्हें 26116 मतों से जीताकर विधानसभा भेजा। उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में लाेगों से किया हर वादा उन्होंने पूरा किया और फगवाड़ा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का रिकार्ड तोड़ विकास करवाया गया। विधायक धालीवाल ने कहा कि जीत हार से अधिक उनके लिए जनता का प्रेम और विश्वास है।

विधानसभा के जिस गांव या शहरी वार्ड में वह पहुंचे वहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विधायक धालीवाल के मुताबिक वह एक माह से अधिक समय से अपने घर से बाहर हैं। इस मौके पर चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, ब्लाक कांग्रेस, जिला परिषद सदस्य, ब्लाक समिति के सदस्य, महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी, गांवों के सरपंच-पंच, पूर्व पार्षदों सहित चुनावों में कांग्रेस के कड़ी मेहनत कर गांवों – वार्डों में कांग्रेस पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ बूथ लगाने वाले व पोलिंग एजेंट भी मौजूद थे।


Share news