जालंधर ब्रीज: फगवाड़ा के तेज तरार युवा कांग्रेसी नेता गुरदीप दीपा और उनके साथियों द्वारा लवली यूनिवर्सिटी के गेट के बहार खड़े होकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्होंने प्रबंधन द्वारा की जा रही मनमर्जियों का डट कर विऱोध जाहिर किया ।
गुरदीप दीपा ने बताया की प्रबंधन अंदर तो कोरोना बिमारी के तहत नियमो की उलंगना कर रहा है और साथ में आस पास के गाऊँ को बड़ी मुश्किल में डाल रहा है और उन्होंने प्रबंधन को बहुत ही कठोर दिल वाले कहते हुए यह भी आरोप लगाए की इनके द्वारा इनकी यूनिवर्सिटी के ही बाहर रह रहे छात्रों के खाने के इंतज़ाम के लिए साफ़ मन कर दिया जो की बहुत दुखदायी लगा परंतु एक समाज सेवी निवासी सतनामपुरा आदर्श नगर जो की प्रवासी भारतीय है उसने 800 से लेकर 900 छात्रों जो यूनिवर्सिटी के बाहर रह रहे हैं जब से कर्फ्यू लगा हुआ है उसके द्वारा खाना का इंतज़ाम किया गया है ।
जिस तरहं प्रशसन ने तब्लीगी जमात और मजनू टिल्ला गुरुद्वारे साहिब दिल्ली में कार्यवाही की गयी है अगर प्रशसन ने इनके विरुद जल्द ही कोई कार्यवाही न की तो कोरोना महामारी का खतरा इस इलाके और आस पास के गाऊँ में बढ़ सकता हैं उन्होने चेताया अगर जल्द ही इनके खिलाफ कोई कारवाही नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन और भी तेज किये जायेंगे ।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी