September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गांवों में खेल स्टेडियम बनने से नौजवान खेल के प्रति होंगे प्रेरित: ब्रम शंकर जिंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने गांव अज्जोवाल में 38.50 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे स्टेडियम का नींव पत्थर रखते हुए कहा कि गांवों में खेल स्टेडियम की स्थापना से ही नौजवान पीढ़ी खेल की ओर प्रेरित होगी व पंजाब को खेलों के क्षेत्र में दोबारा अग्रणी राज्य के तौर पर उभारेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस पहलकदमी से नौजवान पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के अवसर मिलेंगे व प्रदेश के नौजवान खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल का लोहा मनवा कर पंजाब का नाम रोशन करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांवों में बनाए जा रहे इन स्टेडियमों के निर्माण के साथ गांवों में सेहतमंद माहौल का सृजन होने के चलते हमारी नौजवान पीढ़ी तंदुरुस्त रहेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों को खेल से जोडऩे की दिशा में मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में इस वर्ष फिर से ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबले शुरु होने जा रही है, जिसमें हर आयु वर्ग से नौजवान व बुजुर्ग हिस्सा ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि गांवों में बनाए जा रहे खेल स्टेडियम में जहां एक अच्छी सैरगाह बनाई जाएगी वहीं ओपन जिम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा फुटबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबाल, ग्राउंड भी बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में दो एकड़ से ज्यादा जगह है वहां पर ऐसे खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।
 इस अवसर पर चेयरमैन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, एक्सियन पंचायती राज राजकुमार, बी.डी.पी.ओ सुखजिंदर सिंह, एस.डी.ओ पंचायती राज अमरजीत सिंह, जे.ई गुरदीप सिंह, प्रितपाल, राजन सैनी, अवतार सिंह, कमल कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।  


Share news