April 10, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कॉर्पोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण फोर्म, पीएसपीसीएल लुधियाना दक्षिण क्षेत्र मोहाली, जीरकपुर और खरड़ के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की विशेष सुनवाई 13 सितंबर को मोहाली में: इंजी कुलदीप सिंह

Share news

जालंधर ब्रीज: कॉर्पोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण फोर्म, पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड लुधियाना द्वारा 13 सितंबर को वीआईपी गेस्ट हाउस, विशेष सुनवाई के सामने दक्षिण क्षेत्र और विशेष रूप से मोहाली, जीरकपुर और खरड़ के आसपास के क्षेत्रों से संबंधित बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आयोजित किया गया। वाई.पी.एस, फेस-7, मोहाली में आयोजित किया गया है।

सुनवाई की कार्यवाही सुबह 11.00 बजे प्रारंभ होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य इंजीनियर-सह-चेयरपर्सन कुलदीप सिंह ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की सभी शिकायतें जैसे गलत बिलिंग, गलत टैरिफ लगना, गलत मल्टीप्लाइंग फैक्टर, सर्विस कनेक्शन चार्जेस, और जनरल सर्विस चार्जेस के फर्क सिक्योरिटी (खपत) डिफेक्टिव इन एक्यूरेट मीटरिंग कारण खाता इस सुनवाई में ओवरहाल, वोल्टेज सरचार्ज, सप्लीमेंट्री बिल या कोई और चार्जेस से संबंधित शिकायतें (ओपन असेसमेंट, अनऑथराइज्ड लोड और बिजली चोरी से संबंधित मामलों को छोड़कर) जिन की रकम 5 लाख से ज्यादा हो सीधे तौर से इस सुनवाई में दर्ज करवाई जा सकेगी इसके अलावा मंडल, हलका और अंचल स्तरीय मंचों के फैसलों के खिलाफ अपील भी फैसले के 2 महीने के भीतर की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि आम तौर पर शिकायतों की सुनवाई लुधियाना स्थित फोर्म के मुख्यालय में की जाती है। लेकिन दूर-दराज के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए फोर्म अब पंजाब के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सुनवाई करता है।इस कड़ी के तहत जालंधर और बठिंडा में विशेष सुनवाई हो चुकी है और अब ये विशेष सुनवाई।


Share news