April 16, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कॉर्पोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम लुधियाना दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के मामलों की हुई सुनवाई

Share news

जालंधर ब्रीज: 6 सितंबर आज कॉर्पोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, लुधियाना में फील्ड हॉस्टल, थर्मल कॉलोनी, बठिंडा में दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र से संबंधित बिजली उपभोक्ताओं के मामलों की सुनवाई अभियांत्रिकी कुलदीप सिंह, मुख्य अभियंता-सह-अध्यक्ष, इंजी, हिम्मत सिंह एफ धनलन, स्वतंत्र सदस्य और सीए बुनीत कुमार सिंगला, सदस्य वित्त द्वारा किया गया।

इस सुनवाई के दौरान कुल 9 प्रकरणों में से 6 प्रकरणों का निराकरण, 3 नये प्रकरण प्राप्त हुए। चेयरपर्सन ने बताया कि कारपोरेट फोरम लुधियाना में पंजाब के किसी भी उपभोक्ता, जिसकी राशि 5 लाख रुपये से अधिक है, के बिल संबंधी विवाद सीधे तौर पर दर्ज किए जा सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई उपभोक्ता मंडल, हलका और जोनल स्तर के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंचों के निर्णयों से संतुष्ट नहीं है, तो उन निर्णयों के खिलाफ कॉर्पोरेट फोरम में अपील दायर की जा सकती है। आम तौर पर, शिकायतों की सुनवाई, मुख्यालय का मुख्यालय लुधियाना स्थित कॉरपोरेट फोरम यह कार्यालय में ही किया जाता है, लेकिन दूरस्थ बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, फोरम ने पंजाब में महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां तक ​​संभव हो सुनवाई करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि लोगों की सुविधा के लिए 17 अगस्त को जालंधर में सुनवाई हुई और जल्द ही अगली सुनवाई मोहाली में होगी. जो उपभोक्ता आज अपनी शिकायतें दर्ज नहीं करा सके, वे किसी भी कार्य दिवस में व्यक्तिगत रूप से 220 केवी एस/एस ऑप: वेरका मिल्क प्लांट, पीएसपीसीएल, लुधियाना या फोरम के माध्यम से कॉर्पोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


Share news

You may have missed