September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

ज़िला चुनाव अधिकारी की तरफ से गिनती केंद्र का दौरा

Share news

जालंधर ब्रीज: ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल की तरफ से आज पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 की गिनती के लिए विरसा विहार में स्थापित किये गए केंद्र का दौरा करके प्रबंधों का जायज़ा लिया गया। उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर शहरी विकास अनुपम कलेर जो कि गिनती सम्बन्धित प्रबंधों के इंचार्ज हैं,भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को पड़ने वाली मतदान की गिनती 10 मार्च को कपूरथला ज़िले के चारें विधान सभा हलकों सुल्तानपुर लोधी,फगवाड़ा,भुलत्थ और कपूरथला की गिनती विरसा विहार में होगी। उन्होंने चारें विधान सभा हलकों के स्ट्रांग रूमों और गिनती केन्द्रों का भी दौरा किया। इसके इलावा गिनती वाले दिन भारतीय चुनाव कमीशन की तरफ से अधिकारित किये पत्रकारों के लिए बनाऐ जाने वाले मीडिया सैंटर का भी दौरा किया।

उन्होंने नोडल अधिकारी गिनती को निर्देश दिए कि विरसा विहार को आने जाने वाले रास्तों और गिनती केन्द्रों,स्ट्रांग रूमों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का काम जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि इन कैमरों को ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा जाये।

उन्होंने ऐस.पी जगजीत सिंह सरोआ के साथ गिनती केन्द्रों की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी सांझी की। उन्होंने कहा कि संख्या केन्द्रों के आसपास गश्त में विस्तार करने के साथ-साथ पास के इलाकों में नाकाबंदी भी की जाये।

ज़िक्रयोग्य है कि कपूरथला,सुल्तानपुर लोधी,भुलत्थ और फगवाड़ा हलकों के लिए वोटों 20 फरवरी को पड़ेंगी और 10 मार्च को गिनती होगी।

इस मौके डी.पी.आर.ओ सुबेग सिंह, डिप्टी डायरैक्टर पी टी यू रजनीश शर्मा, एकसीऐन सरबराज कुमार और बिजली बोर्ड और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Share news