April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कोविड-19: पंजाब पीजीआई चंडीगढ़ से एक पॉजिटिव मामला सामने आया

Share news

जालंधर ब्रीज:कोविड-19: पंजाब
1 अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 1051
2 जांच के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या 1051
3 अब तक पोज़ेटिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 39
4 मृतकों की संख्या 02
5 नैगेटिव पाये गए मरीज़ों की संख्या 881
6 जितने ठीक हुये 01
7 रिपोर्ट का इन्तज़ार है 131

पीजीआई चंडीगढ़ से एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। यह मरीज़ एस.ए.एस नगर का निवासी है। इस मरीज़ के संपर्क में आने वालों की खोज की जा रही है।

जी.एम.सी. अमृतसर में दाखि़ल एक मरीज़ को एक अन्य बीमारी थी और दिल के दौरे के कारण 29 मार्च, 2020 की रात को उसकी मौत हो गई।
हरियाणा के सिवल अस्पताल अम्बाला और जालंधर से सामने आए मामले के पारिवारिक सदस्यों की खोज कर ली गई है और वे सभी कोविड -19 के लिए नकारात्मक पाये गए हैं।
इन सभी मामलों से सम्बन्धित सभी नज़दीकियों को क्वारांटाईन किया गया है और यह सब निगरानी के अधीन हैं। इन मामलों के करीबी व्यक्तियों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं।


Share news