
जालंधर ब्रीज: कोरोना वायरस (कोविड-19)
1 अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 1585
2 जांच के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या 1585
3 अब तक पोज़ेटिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 53
4 मृतकों की संख्या 05
5 नैगेटिव पाये गए मरीज़ों की संख्या 1381
6 रिपोर्ट का इन्तज़ार है 151
7 ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 01
लुधियाना के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजि़टिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अमृतसर के तीन व्यक्ति कोरोना पोजि़टिव पाए गए। उनमें से 2 व्यक्ति कोरोना पोजि़टिव केस के संपर्क के हैं।
दिल्ली में जमात में भाग लेने की हिस्ट्री के साथ एसएएस नगर से दो मामले कोरोना पोजि़टिव पाए गए हैं।
सभी कोरोना पोजि़टिव मामलों के करीबी संपर्कों को आईसोलेशन में रखा गया है।
विदेश यात्रा या उनके संपर्कों से संबंधित लगभग सभी कोरोना पोजि़टिव मामलों द्वारा क्मयुनिटी ट्रांसमिशन का कोई सुबूत नहीं।
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू