November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

स्वास्थ्य विभाग और फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर -सैकड़ों लोगों ने पहली और दूसरी खुराक लगाई

Share news

जालंधर ब्रीज: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जालंधर ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज यहां जसिया के ग्रीन एन्क्लेव में एक कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। तक्षशिला विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें पहली और दूसरी खुराक लेने वाले महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए। इस शिविर में ग्रीन एन्क्लेव, मल्होत्रा कॉलोनी, सुरजीत कॉलोनी, सरपंच कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी और संत विहार सहित अन्य क्षेत्रों के निवासियों ने भी मुफ्त टीकाकरण करवाया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. मनीषा ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया कि अब लोगों ने अपने आप टीका लगवाना शुरू कर दिया है जो समाज को इस महामारी से बचाने के लिए बहुत अच्छी बात है।उनके साथ स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ सहित डा़.कार्तिक बंसल भी थे।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो के फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इस प्रतिरक्षण शिविर का उद्देश्य आस-पास के अधिक से अधिक निवासियों का टीकाकरण करना है। इस अवसर पर टीकाकरण के लिए आने वालों को “मुझे टीका लगाया गया है” लिखे हुए नि:शुल्क टोपी, मास्क और सैनिटाइज़र मुफ्त में वितरित किए गए।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा डॉ मनीषा, जसिया के सरपंच हरजीत चीमा, शेखर झा, विनयपाल, पंडित राम दत्त शर्मा और दिनेश कुमार के साथ साथ स्कूल के प्रिंसिपल अभिमन्यु शर्मा को सम्मानित किया गया।

इससे पहले फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा गुरु नानक देव स्टेडियम में फिट इंडिया रन-2.0 का भी आयोजन किया गया। दौड़ के विजेताओं को जिला खेल अधिकारी रविन्द्र सिंह, फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली और कोच संजीव शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कविश दत्त, तकनीकी सहायक, फील्ड आउटरीच ब्यूरो और अन्य ने भाग लिया। इन दोनों कार्यक्रमों के साथ का फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे दो दिवसीय जागरूकता और कोविड टीकाकरण शिविर का समापन हुआ।


Share news