October 17, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अवैध खनन के खि़लाफ़ कार्यवाही जारी, सवां नदी के नज़दीक से एक पोकलेन मशीन और चार टिप्पर ज़ब्त किये : मीत हेयर

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य निवासियों को वाजिब कीमतों पर अपेक्षित रेत मुहैया करवाने और अवैध खनन के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही के निर्देशों पर चलते हुये खनन विभाग की तरफ से निरंतर कार्यवाही जारी है। खनन विभाग की तरफ से रूपनगर जिले के अंदर सवां नदी के नज़दीक छापेमारी करते हुये एक पोकलेन मशीन और चार टिप्पर ज़ब्त किये गए हैं।

आज यहाँ जानकारी देते हुये खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खनन विभाग की तरफ से यह कार्यवाही सवां नदी के दाहिने तरफ़ अवैध खनन कर रही एक पोकलेन मशीन और पाँच टिप्परों पर छापेमारी की गई। एक टिप्पर ड्राइवर टिप्पर को लेकर भाग गया जिसका नंबर नोट कर लिया और उसे पकड़ने के लिए कार्यवाही तेज़ कर दी गई है जबकि एक पोकलेन मशीन और चार टिप्पर ज़ब्त कर लिए गए।

मीत हेयर ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह के माफिये के खि़लाफ़ है और अवैध कार्यवाहियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को वाजिब कीमतों पर अपेक्षित रेत मुहैया करवाने के लिए खनन विभाग की तरफ से 32 सार्वजनिक खदानों से 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब के साथ रेत बेची जा रही है। अब तक आम लोग 5.05 लाख मीट्रिक टन सस्ती रेत खरीद चुके हैं जिससे मज़दूरों को भी रोज़गार मिला है। इसके साथ ही आने वाले समय में सार्वजनिक खदानों की संख्या 50 तक करने का लक्ष्य है। इसी तरह वाणिज्यिक खदानों की टैंडरिंग भी चल रही है जहाँ से भी 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब के साथ रेत मिलेगी।


Share news

You may have missed