November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मुख्य सचिव द्वारा पंजाब के सभी डिप्टी कमीश्नरों, एस.एस.पीज, पुलिस कमीश्नरों, म्यूंसीपल कमीश्नरों, सिविल सर्जनों और सीनियर अधिकारियों के साथ कोविड-19 के प्रबंधों बारे समीक्षा मीटिंग की गई

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने कोविड-19 के इलाज और प्रबंधों सम्बन्धी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राज्य के सभी डिप्टी कमीश्नरों, एस.एस.पीज, पुलिस कमीश्नरों, म्यूंसीपल कमीश्नरों, सिविल सर्जनों और सीनियर आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की।

उन्होंने डिप्टी कमीश्नरों को कोरोना मरीजों की और ज्यादा देखभाल करने की हिदायतें जारी कीं। उन्होंने बढ़ रहे कोरोना मामलों पर चिंता अभिव्यक्ति और कहा कि सहूलतों में और सुधार किया जाये और मृत्युदर को निचले स्तर पर लाया जाये। मृत्युदर घटाने के लिए उन्होंने कपूरथला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, फिरोजपुर, तरन तारन और अमृतसर जिलों के डिप्टी कमीश्नरों को विशेष हिदायतें जारी कीं।

उन्होंने कहा कि हर जिले में कोरोना मरीज जिसको कि डायलिसिस की भी जरूरत है, के लिए अलग डायलिसिस सुविधा मुहैया करने की तरफ ध्यान केंद्रित किया जाये।मुख्य सचिव ने घरों में एकांतवास कोरोना मरीजों की सही देखभाल के लिए भी हिदायतें जारी कीं। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से लोग टैस्ट करवाने से घबरा रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि जितनी जल्दी टैस्ट होता है मरीज की देखभाल करना उतना ही आसान है।

उन्होंने कहा कि लोगों को सैंपलिंग और टैस्ट करवाने के लिए उत्साहित किया जाये और लोक साझेदारी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने स्थानीय नेताओं खास तौर पर सरपंचों की प्रशंसा की जिन्होंने अफवाहों को दरकिनार करते हुए टेस्टिंग के लिए कदम बढ़ाया और जो गाँववासियों को भी टैस्ट के लिए प्रेरित कर रहे हैं।कोरोना के साथ लड़ाई लड़ने वाले सिविल और पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों की उन्होंने खास प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन सभी स्टाफ के टैस्ट हो गए हैं क्योंकि इससे लोगों तक एक सकारात्मक संदेश जाये। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने बताया कि कुछ ईकाईयों को नये लाइसेंस भी जारी किये गए हैं।मीटिंग में खास तौर पर कोविड-19 सम्बन्धी बनाए स्वास्थ्य माहिरों के ग्रुप के प्रमुख डॉ. के.के. तलवार, डीजीपी दिनकर गुप्ता, वित्तीय कमिश्नर विकास, स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।


Share news