April 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कस्टम कमिश्ररेट लुधियाना ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया

Share news

जालंधर ब्रीज: केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड और कस्टमज़ नई दिल्ली के निर्देश पर कस्टम कमिश्ररेट लुधियाना ने 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया । आयुक्त वृंदाब गोहिल ने बताया कि कार्यालय परिसरों को स्वच्छ रखने के लिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ ली । कमिश्ररेट के तहत आते सभी कार्यालयों में स्वच्छता जागरूकता संदेश देते स्लोगन युक्त बैनर लगाये गये । लोगों में स्वच्छता जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया मंच का उपयोग भी किया गया । इसके अलावा सफाई अभियान, श्रम दान गतिविधियां और स्वच्छता विषय पर स्लोगन लेखन मुकाबले करवाये गये ।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल साहनेवाल खुर्द, पब्लिक धर्मशाला / सामुदायिक केन्द्र रंगिया में सफाई अभियान जबकि सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल फार ब्वायज साहनेवाल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । इसके अलावा स्वच्छता व कूड़ा प्रबंधन पर ऑनलाइन वर्कशॉप लगाई गई और बच्चों में फेस मास्क वितरित किये गये ।उन्होंने बताया कि पालिथीन बैग के उपयोग को घटाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्टाफ के सदस्यों को जागरूक किया गया और उन में जूट के बैग बांटे गये ।


Share news