
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने लोगों को जिले में कोरोना वायरस को असरदार ढंग से फैलने से रोकने के लिए स्वय को बडे स्तर पर घरों में कुआरंटीन करें, सामाजिक दूरी बरकरार रखने और ठीकरी पहरे लगाए जाने की अपील की गई।
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर जिन की तरफ से सुरक्षा फोर्स के साथ लाडोवाली रोड, बी.एस.एफ.चौक, पी.ए.पी.चौक, रामा मंडी, जालंधर कैंट, संसारपुर, जमशेर, दीवाली, समराए, शाहपुर, 1ियूरो हाई स्ट्रीट, अरबन अस्टेट फेज-1, अरबन अस्टेट फेज-2, कुल रोड, बी.ऐ.सी.चौक और अन्य क्षेत्रों में मार्च निकाला गया ने कहा कि कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए यह सब से असरदार साधन है। उन्होने कहा कि लोगों को संयम इस्तेमाल करते हुए घरों में रहना चाहिए वहीं गाँवों और मुहल्लों में ठीकरी पहरों को जनतक स्तर पर लगाना चाहिए जिस से उनके क्षेत्रों में बिना वजह गतिविधियों पर रोक लगाई सके। उन्होने कहा कि चाहे ग्रामीण क्षेत्रों में ठीकरी पहरे लग रहे हैं परन्तु यह ठीकरी पहरे शहरी क्षेत्रों में भी लगाए जाने की जरूरत है
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लोगों के कीमती जीवन को बचाने के लिए जिले में पूरी सख्ती से कर्फ़्यू लगाया गया है। उन्होने कहा कि कर्फ़्यू के साथ साथ लोगों द्वारा स्वयं पर लगाई गई पाबंदियों से कोरोना वायरस का असरदार ढंग से मुकाबला किया जा सकता है। उन्होने कहा कि यह समय की जरूरत है कि लोग सुरक्षित और स्वास्थ्य रहें ।
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में असरदार ढंग से कर्फ़्यू को लागू करने के लिए वचनबद्ध है जिस के लिए सुरक्षा बलों द्वारा पूरी मुशतैदी से ड्यूटी निभाई जा रही है। उन्होने कहा कि कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर गाँव समराए और गाँव दिवाली में डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर की तरफ से गाँव वासियों के साथ ठीकरी पहरे से स6बन्धित विस्तार से बातचीत की गई। दोनों आधिकारियों की तरफ से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू को सख्ती से लागू करने के लिए सुरक्षा बलों की तरफ से 24*7 शानदार सेवाओं निभाने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा भी की गई
More Stories
शुक्रवार को फगवाड़ा के साथ लगते ने इन इलाकों में बिजली की सप्लाई रहेगी बंद
देश की एकता अखंडता पर कुठाराघात के प्रयास है बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर हमला : मोहिंदर भगत
पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरूद्ध’ पहल को जालंधर में मिली बड़ी सफलता : डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर