April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सेवा केन्द्रों में मुख्य मंतव्य आम लोगों के कामों का जल्द से जल्द निपटारा करना- जिलाधीश

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने उपमंडल मैजिस्ट्रेटों और अलग -अलग विभागों के जिला मुखियों को कहा कि जिले के सेवा केन्द्रों में राज्य के बाकी जिलों की अपेक्षा आवेदनों के कम से कम बकाया मामलों को यकीनी बनाया जाये।

उपमंडल मैजिस्ट्रेटों और अलग -अलग विभागों के मुखियों के साथ बातचीत करते डिप्टी कमिशनर ने उनको हिदायत की कि उनसे सबंधित सब डिवीजनों में कम से कम फाइलें बकाया रहने को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से लोगों को अधिक से अधिक नागरिक सेवाओं का लाभ पहुँचाया जाये। श्री थोरी ने उपमंडल मैजिस्ट्रेटों को कहा कि जिले के सेवा केन्द्रों में जल्द से जल्द बकाया कामों को निपटाया जाये।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि बकाया कामों के निपटारे में किसी प्रकार की लापरवाही पर ढील को सहन नहीं किया जायेगा। उन्होनें कहा वह स्वंय सेवा केन्द्रों में बकाया कामों की निगरानी करेंगे और इसके जल्द से जल्द निपटारे को यकीनी बनाऐंगे। उन्होनें आधिकारियों को कहा कि लोगों के कामों के निपटारे को पहल दी जाये जिससे लोगों को इससे राहत मिल सके।

सेवा केन्द्रों में लोगों को निर्विघ्न सेवाएं उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाने के लिए सेवा केन्द्रों की पारदरसी कार्य प्रणाली पर ज़ोर देते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि उनकी तरफ से लोगों को बिना किसी देरी के जल्द सेवाएं उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाया जायेगा। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सेवा केंद्र लोगों की सुविधा के लिए खोले गए हैं इस लिए सेवा केन्द्रों की तरफ से लोगों को सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए किसी भी लापरवाही को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। उन्होनें आधिकारियों को कहा कि सेवा केन्द्रों की सभ्य कार्य प्रणाली के लिए नियमत जांच की जाये। उन्होनें कहा कि सेवा केन्द्रों की तरफ से लोगों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में ज़ीरो टोलरैंस नीति को अपनाया जाये।


Share news