September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नशों के विरुद्ध जंग: गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाह भारत में नशा तस्करी का नया रास्ता बने

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस ने राज्य में नशा तस्करों के विरुद्ध अपनी कार्यवाही तेज करने के निष्कर्ष के तौर पर यह सामने आया है कि गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाह भारत में नशा तस्करी का नया रास्ता बने हैं। पिछले दो महीनों में, पंजाब पुलिस द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाहों के द्वारा लाई गई 185.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है और यह खेपें पंजाब में भेजी जानी थीं। यह जानकारी आज यहाँ इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने दी।  

ताज़ा कार्यवाही के दौरान एसबीएस नगर पुलिस ने रविवार को गुजरात के भुज से आ रहे एक ट्रक में से 38 किलोग्राम हेरोइन बरामद की – जोकि निश्चित तौर पर गुजरात के समुद्री रास्ते के द्वारा भारत की सरहदों में दाखि़ल हुई थी। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया। आईजीपी ने आगे कहा कि यह बरामदगी पिछले हफ़्ते राज्य में बरामद की गई 13.51 किलोग्राम हेरोइन के अलावा है, जिससे हेरोइन की साप्ताहिक बरामदगी 51.51 किलोग्राम हो गई है।  
इससे पहले 12 जुलाई को एटीएस गुजरात के साथ साझा कार्यवाही के दौरान, पंजाब पुलिस ने गुजरात के मुन्द्रा बंदरगाह पर कंटेनर में से 75 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जबकि महाराष्ट्र पुलिस के साथ इसी तरह की कार्यवाही के दौरान 15 जुलाई को मुम्बई के नाहवा शेवा पोर्ट पर कंटेनर में से 72.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।  

नशों की बरामदी सम्बन्धी अपनी साप्ताहिक प्रैस कॉन्फ्ऱेंस को संबोधित करते हुए आईजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले हफ़्ते के दौरान राज्य भर में नार्कोटिक ड्रग्ज़ एंड साईकोट्रोपिक सबस्टैंस (एनडीपीएस) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों समेत 283 एफआईआरज़ दर्ज करके 370 नशा तस्करों/सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।  


Share news