March 12, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दीपक बाली ने पर्यटन और संस्कृति मामलों के विभाग के सलाहकार पद का कार्यभार संभाला

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के संस्कृतिक, साहित्यिक और संगीत जगत की जानी-मानी हस्ती दीपक बाली ने आज सेक्टर 38 में पर्यटन और संस्कृति मामलों के विभाग के सलाहकार पद का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर राजनीति, साहित्य, संस्कृति, संगीत और अन्य क्षेत्रों की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं।

दीपक बाली ने कहा कि वे 1986 से विरासत, भाषा और कला के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनकी कोशिश रहेगी कि पंजाब की संस्कृति और विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्धि दिलाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब को पर्यटन के क्षेत्र में और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वे दिन-रात मेहनत करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने यह आश्वासन दिया कि पंजाब की संस्कृति को नई पीढ़ी तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जाएगा।

दीपक बाली ने इस जिम्मेदारी के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे और राज्य के कला, संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस मौके पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और कैबिनेट मंत्री व पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि दीपक बाली के व्यापक सामाजिक और सांस्कृतिक अनुभव से पंजाब को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, उनका राजनीतिक अनुभव नई नीतियां बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपक बाली पंजाब के सांस्कृतिक, कला और पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद, कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, मोहिंदर भगत और हरदीप सिंह मुंडियां, विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, पंजाब सरकार के विभिन्न बोर्डों व निगमों के अध्यक्ष सनी आहलूवालिया, नवजोत सिंह जरग, बाल मुकुंद शर्मा और राजविंदर कौर थियाड़ा उपस्थित रहे।

इसके अलावा, संगीत और कला जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां – रोशन प्रिंस, अमर नूरी, जसबीर गुणाचौरियां, अलाप सिकंदर, सारंग सिकंदर, सचिन आहूजा, सुखी बराड़, पम्मी बाई और सोनिया मान भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।


Share news