जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल ने कहा है कि कपूरथला जिले में से गुज़रने वाले दिल्ली -अमृतसर -कटरा ऐक्सप्रैस वे और जामनगर ऐक्सप्रैस वे के अंतर्गत जिन किसानों की ज़मीनें एक्वायर हुई है, वह तुरंत सबंधित एस.डी.एमज़ से अपना अवार्ड प्राप्त करे। उन्होंने आधिकारियों को कहा कि यह बात यकीनी बनाए कि किसानों को अवार्ड प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
आज यहाँ राष्ट्रीय हाईवे अथारिटी, चार सब डिवीजनों के एस.डी.एमज़ और दूसरे सबंधित विभागों के आधिकारियों के साथ बैठक दौरान ऐक्सप्रैस वे की प्रगति का जायज़ा लिया। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि यदि कोई गाँव एक्सप्रैस वे कारण पानी की निकासी सम्बन्धित भविष्य में किसी परेशानी के बारे में अपना पक्ष रखता है तो सिंचाई विभाग के अधिकारी गाँव वासियों के साथ संबंध कायम करके इस सम्बन्धित रिपोर्ट पेश करे, जिससे लोगों की हर परेशानी को दूर किया जा सके।
उन्होंने सभी एस.डी.एमज़ को कहा कि वह एक्वायर की ज़मीन बदले किसानों को अदायगी में तेज़ी लाए। इसके इलावा जिन किसानों ने अवार्ड प्राप्त कर लिए है, गेहूँ की कटाई के बाद आगे वाली फ़सल की बिजाई न करे ।
डिप्टी कमिशनर ने बाग़बानी और वन विभाग को इन प्रोजैक्टों के लिए मुल्यांकन रिपोर्ट 2 मई तक सौंपने के आदेश दिए। इसके इलावा प्रत्येक विभाग को प्रोजेक्टों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी आदेश दिए ।
बता दे कि दिल्ली -अमृतसर -कटरा और जामनगर ऐक्सप्रैस वे के लिए सुल्तानपुर लोधी सब डिविज़न में एक्वायर की ज़मीन बदले 94.30 प्रतिशत रकम किसानों को बाँटी जा चुकी है ,जबकि भुलत्थ में 66 प्रतिशत और कपूरथला में 36 प्रतिशत रकम बाँटी जा चुकी है।
बैठक दौरान एस.डी.एम कपूरथला डा. जैइन्दर सिंह, भुलत्थ शायरी मल्होत्रा, सुल्तानपुर लोधी रणदीप सिंह, फगवाड़ा कुलप्रीत सिंह, राष्ट्रीय हाईवे अथारिटी के डिप्टी मैनेजर नवरीत सिंह, कार्यकारी इंजी वी.के. कपूर, प्राजैकट मैनेजर सुशील कुमार, प्राजैकट डायरैक्टर लुधियाना संतोष, प्राजैकट डायरैक्टर जालंधर हिमेश मित्तल, ज़िला माल अधिकारी जशनजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर