जालंधर ब्रीज:( रवि ) आज एन.आर.एच.एम कर्मचारी यूनियन,पंजाब के होशियारपुर जिला प्रधान तरविन्दर की अध्यक्षता में यूनियन द्वारा अपनी मांगों सम्बन्धी मांग पत्र केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मन्त्री सोमप्रकाश को मांग पत्र उनके होशियारपुर कार्यालय में दिया।
उन्होने कहा कि लंबे समय से उनके लगभग 10,000 कर्मचारियों को पक्का करने संबंधी पंजाब सरकार से संघर्ष चल रहा है।सुप्रीम कोर्ट द्वारा बराबर काम, बराबर तनख्वाह संबंधी निर्देश की पालना न कर पंजाब सरकार द्वारा उन के साथ भेद भाव किया जा रहा है।कोरोना काल में उनके द्वारा कठिन परिस्थितियो में सेवा दी जा रही है। उनके अनेक साथी कोरोना से संक्रमित भी हुए हैं। हरियाणा आदि पड़ोसी राज्यों में उनके साथ भर्ती हुए कर्मचारी पक्का हो चुके हैं।उन्होने केंद्रीय मन्त्री से अपने साथ हो रहे भेदभाव को पंजाब सरकार से बात कर दूर करवाने की प्रार्थना की।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
रणदीप हुड्डा ने कहा, “मैंने गुमनाम नायक वीर सावरकर की असली गाथा बताने का बीड़ा उठाया”