April 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर व विधायकों ने जिले में 10 स्थानों पर अधिक हुई पैंशन के चैक बाँटे

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार ने जुलाई 2021 से समाज के जरूरतमंद लोगों को पैंशन योजना के तहत दोगुनी पैंशन देना शुरू किया है, जिसका लाभ कपूरथला जिले के लाभार्थियों को भी मिलना शुरू हो गया है।

पैंशन दोगुनी होने से जिले में लाभार्थियों को जून महीने की तुलना में पैंशन के रूप में 5 करोड़ 61 लाख रुपये अधिक मिले है । श्रीमती दीप्ति उप्पल और अन्यों ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा आयोजित समारोह में वर्चुअल तरीके से भाग लिया।

इस बात की जानकारी देते हुए आज डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार ने वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पैंशन, आश्रित बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों सहित सभी पैंशनभोगियों की पैंशन 750 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी है।

उन्होंने कहा कि जुलाई 2021 माह के दौरान जिले के 71547 लाभ लेने वालों को 10 करोड़ 73 लाख रुपये की पैंशन जारी की गयी, जबकि जून 2021 में 68294 लाभ लेने वालो को 5 करोड़ 12 लाख रुपये की पैंशन जारी की गयी,750 रुपये प्रति माह के हिसाब से 5 करोड 12 लाख रूपये पैंशन के तौर पर जारी किए गए थे । उन्होंने कहा कि जुलाई माह में न केवल लाभपात्रियों की संख्या में 3253 की वृद्धि हुई है, बल्कि पैंशन को भी दोगुना कर दिया गया है और अतिरिक्त लाभार्थियों को 5 करोड़ 61 लाख रुपये प्रतिमाह जारी किया गया है।

लाभार्थियों को बढ़ी हुई पैंशन देने के लिए जिले के सिधवां दोना, कालासंघिया, बूट, ढढविंडी, तलवंडी चौधरिया, फत्तूधींगा, रामगढ़, नंगल लुबाना, धालीवाल बेट, हरबंपुर और नंगल माझा में भी समारोह आयोजित किए गए। इन सभी स्थानों पर लाभार्थियों को डबल पैंशन चेक दिए गए और समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया।

जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री वरिंदर कुमार ने बताया कि बाकी रहते लाभार्थियों को बढ़ी हुई पैंशन एक सितंबर 2021 को उनके बैंक खातों में डाल दी जाएगी । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत सिंह सैदोवाल, ब्लाक समिति सदस्य गुरदीप सिंह बिशनपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती स्नेह लता आदि उपस्थित थे ।


Share news