April 17, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर ने बढ़ाया युवाओं का मनोबल – रोज़गार मेलों का अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की तरफ से युवाओं को रोज़गार देने के उदेश्य से 9 से 17 सितम्बर तक करवाए जा रहे मेगा रोज़गार मेलों की लड़ी में कपूरथला के सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल लड़के में पहले रोज़गार मेले की शानदार शुरुआत हुई, जिसमें पहले दिन ही 1521 युवाओं का अलग -अलग नामी कंपनियों की तरफ से नौकरी के लिए चयन किया गया।

सुबह 9 बजे से बड़ी संख्या में युवाओं ने भारी बारिश के बावजूद मेले में पहुँच की और रजिस्ट्रेशन उपरांत इंटरव्यू में भाग लिया। ज़िला प्रशासन की तरफ से बच्चों को दूर क्षेत्रों से लाने के लिए बसों का भी प्रबंध किया गया ।

रोज़गार मेले के पहले दिन जहाँ 1263 बच्चों ने निजी तौर पर आ कर नौकरी के लिए इंटरव्यू दी ,वहीं 716 बच्चों ने वर्चुअल तरीके से इंटरव्यू में भाग लिया। इस तरह कुल 1979 बच्चों में से 1521 युवाओं की नौकरी के लिए चयन हुआ है।

जिन कंपनियों की तरफ से युवाओं का चयन किया उनमें टेक महेन्दरा, आई.टी.सी., जे.सी.टी. हमीरा, एमाजोन पे, एन.आई.आई.टी., एक्सिस बैंक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, इंसइंड बैंक, सक्यूरड मीटरज़ लिमि., ए वन जी, पुखराज, यह .बी.आई लायफ, वर्धमान टैकस्टायल, चैकमैट, एजायल, कोटैक महेन्दरा, रिलायंस निपुण, ऐस.डी. कोटैकस, रैकस्टैप, कम्पैकट सायनरजी, डायमंड वर्ल्ड, एच.डी.एफ.सी. बैंक, जगदम्बे इंडस्ट्रीज शामिल है।

इससे पहले डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल, मेयर कुलवंत कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास एस पी आंगरा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज भसीण, ब्लाक कांग्रेस प्रधान अमरजीत सिंह सैदोवाल की तरफ से मेले दौरान पहुँच करके आवेदको के साथ बातचीत की गई।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने बच्चों के साथ बातचीत दौरान उनको मेलो का अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि 9 से 17 सितम्बर के मेलों दौरान 14 हज़ार पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ज़िला रोज़गार ब्यूरो की प्रमुख श्रीमती नीलम महे ने कहा कि कपूरथला में यह मेला 10 सितम्बर को भी जारी रहेगा। इसके बाद 14 सितम्बर को एस.डी. कालेज सुल्तानपुर लोधी, 16 और 17 सितम्बर को रामगढिया कालेज फगवाड़ा और 17 सितम्बर को गुरू नानक प्रेम करमसर कालेज नडाला में होगा।


Share news

You may have missed