April 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर ने सांझी रसोई में मनाया अपने बेटे अव्यान का पहला जन्मदिन

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल ने अपने बेटे अव्यांश का पहला जन्मदिन सांझी रसोई में मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार व रैड क्रास सोसायटी के सदस्यों के साथ सांझी रसोई में जहां केक काटा वहीं भोजन वितरण भी किया। उन्होंने सांझी रसोई प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से इस तरह की जन कल्याण योजनाएं लगातार चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि सांझी रसोई में मात्र 10 रुपए में पौष्टिक खाना साफ सुथरे माहौल में परोसा जाता है। इस मौके पर सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज, सुरिंदर कुमार अग्रवाल, शिव मित्तल भी मौजूद थे।

डिप्टी कमिश्नर ने शहर के दानी सज्जनों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के जन्म दिन व अन्य यादगार दिन बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर मनाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के माध्यम से रोजाना 200 से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को दोपहर का खाना खिलाया जा रहा है। इस दौरान जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से डिप्टी कमिश्नर व उनके परिवार को सम्मान चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला रैड क्रास सोसायटी के सदस्य राजेश जैन, आज्ञा पाल सिंह साहनी, राजीव बजाज, विनोद ओहरी, स्नेह जैन, राकेश कपिला, कुमकुम सूद, कर्मजीत आहलूवालिया, सीमा बजाज, सर्बजीत सिंह भी मौजूद थे।

 


Share news