February 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिशनर ने 10वीं व 12वीं में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला विशेष सारंगल, ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को प्रशंसा पत्र सौंप कर सम्मानित किया । बता दें कि सम्मानित होने वाले चारों बच्चे सरकारी स्कूलों के है। उन्होंने बच्चों की शिक्षकों के मार्गदर्शन में की गई कड़ी मेहनत और बच्चों के माता-पिता द्वारा निभाई भूमिका की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्मानित किए गए बच्चों में 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गुरतीरथ कौर, सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल बलेरखानपुर ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए है। इसी तरह दूसरे स्थान पर आयशा सूद जोकि सरकारी गलर्ज सीनियर सकैंडरी स्कूल कपूरथला की छात्र है, ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए है।

10वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहम्मद आरिफ सोनी सरकारी हाई स्कूल मुदोवाल को भी प्रशंसा पत्र दिया, जिसने 650 में से 636 अंक प्राप्त किए । इसके इलावा दूसरे स्थान पर प्रभजोत कौर सरकारी गलर्ज हाई स्कूल दियालपुर की छात्रा ने 650 में से 630 अंक प्राप्त कर प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद, सुनील बजाज सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।


Share news