February 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर ने विभागों को सरकारी रेट अनुसार रेत स्पलाई यकीनी बनाने के आदेश दिए

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को निर्माण और अन्य कामों के लिए रेत की स्पलाई उचित कीमत पर उपलब्ध करवाने के लिए डिप्टी कमिश्नर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल ,एस.एस.पी. कपूरथला श्री हरकमलप्रीत सिंह ख़ख ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, एस.पीज़, एस.डी.एमज़, डी.एस.पीज़ और माइनिंग विभाग के आधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि लोगों को रेत पंजाब सरकार की तरफ से तय किये रेट अनुसार उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए सिविल और पुलिस प्रशासन की सांझी टीमों का गठन किया गया है, जो कि रेत के सरकारी रेट अनुसार बेच को यकीनी बनाएगें।

इसके इलावा पंचायतों को भी सरकारी विकास कामों के लिए रेत निर्धारित भाव अनुसार ही मिलेगी। माइनिंग विभाग के आधिकारियों ने बताया कि रेत की निर्धारित कीमत 60 रुपए प्रति टन है। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि रेत की खुदाई समय पर राष्ट्रीय ग्रीन टि्रब्यून के आदेशों अनुसार 3 फुट से ज़्यादा खुदाई नहीं की जा सकती, जिससे प्राक्रतिक तौर पर बुरा प्रभाव न पड़े।

एस.एस.पी. कपूरथला ने कहा कि रेत की गैरकानूनी खुदाई विरुद्ध भी सख़्त कदम उठाए जा रहे है और इसके लिए कपूरथला में 95929 -14519 और फगवाड़ा में 99150 -10200 हेल्पलायन नंबर भी स्थापित किये गए है। लोग इन संपर्क नंबरों पर 24 घंटे संपर्क करके रेत की नाजायज माइनिंग आदि के बारे में जानकारी दे सकते है ।इस अवसर पर फगवाड़ा के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर चरनदीप सिंह, एस.डी.एम. सुल्तानपुर लोधी रणजीत सिंह, एस.डी.एम. भुलत्थ शायरी मल्होत्रा, एस.पी. हैडक्वाटर जसबीर सिंह, एस.पी. फगवाड़ा सरबजीत सिंह बाहिया, डी.ऐस.पी. सुरदिंर कुमार, सरवण सिंह बल्ल और मायनिंग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।



Share news