
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की ओर से गेहूं की खरीद के मद्देनजर मंडियों में व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन की ओर से जिले के सभी एस.डी.एम्ज., जिला खाद्य आपूर्ति कंट्रोलर तथा अन्य खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
डिप्टी कमिश्नर ने पनग्रेन, मार्कफेड, वेयरहाउस, पनसप और एफ.सी.आई. के अधिकारियों को आवंटित मंडियों में समय पर खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पेयजल, छाया, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं में कोई कमी न छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की फसल के एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। इस वर्ष जिले की मंडियों में 3,04,153 मीट्रिक टन सरकारी खरीद होने की संभावना है। किसी भी मंडी में बारदाने की कोई कमी नहीं है। सरकार के निर्देशानुसार खरीदी गई गेहूं के त्वरित भुगतान की व्यवस्था की गई है तथा गेहूं के उठान और भंडारण के लिए भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
प्रत्येक मंडी में खरीद एजेंसी के इंस्पेक्टर व अन्य कर्मचारी खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उपस्थित रहेंगे। गेहूं की खरीद को व्यवस्थित एवं बाधारहित रूप से सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
More Stories
शुक्रवार को फगवाड़ा के साथ लगते ने इन इलाकों में बिजली की सप्लाई रहेगी बंद
देश की एकता अखंडता पर कुठाराघात के प्रयास है बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर हमला : मोहिंदर भगत
पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरूद्ध’ पहल को जालंधर में मिली बड़ी सफलता : डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर