जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज कहा कि ज़िले में लगातार संस्कृतिक और संगीतक गतिविधियों के द्वारा युवाओं को राज्य की अमीर सांस्कृतिक विरासत से जानकार करवाना समय की मुख्य ज़रूरत है।
डिप्टी कमिशनर ने के.ऐल. सहगल मेमोरियल हाल का दौरा करते कहा कि यह हाल संस्कृतिक और संगीत गतिविधियों के केंद्र के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक समागमों के द्वारा सामाजिक बुराईयों विरुद्ध जन -जागरूकता पैदा करना बहुत ज़रूरी है जिससे हमारी नयी पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराईयों विरुद्ध किया जा सके।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि आज जब युवा हमारे अमीर विरासत को भूलते जा रहे हैं तो उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ कर रखना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का मुख्य मंतव्य यह यकीनी बनाना होगा कि हमारी आने वाली पीढ़ीया हमारे सभ्याचार के साथ जुड़ी रहे। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए लोगों को भागीदारी बनने की अपील की और शैक्षिक संस्थानो को शहर के मध्य में स्थित ऐसे प्लेटफार्मों का प्रयोग लोगों को अपना काम दिखाने के लिए करने के लिए कहा।
इससे पहले कंपलैक्स के दौरे दौरान के.एल. सहगल मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान सुखदेव राज, सचिव अजीमल, अशवनी कुमार, गुरिन्दर कलसी, केवल चौधरी और डा. अंकुर शर्मा ने डिप्टी कमिशनर का स्वागत किया गया। घनश्याम थोरी की तरफ से संस्कृतिक केंद्र और आडीटोरियम का दौरा भी किया गया, जिसकी संभाल ट्रस्ट की तरफ से जा रही है।
उन्होंने राज्य की अमीर संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सोसायटी के यतनों की प्रशंसा की। ट्रस्टी की तरफ से डिप्टी कमिशनर को कंपलैक्स में युवा थियेटर, जालंधर के सहयोग के साथ करवाए गए थियेटर और संगीत समागमों के बारे जानकारी भी दी गई। उन्होंने यहाँ गतिविधियों में ओर तेज़ी लाने के लिए ट्रस्ट की भविष्य की योजनाओं बारे भी जानकार करवाया। डिप्टी कमिशनर ने इस मौके ट्रस्ट को जालंधर प्रशासन की तरफ से भविष्य की गतिविधियों के लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा भी दिया।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर