जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कपूरथला कम ज़िला चयन अधिकारी दीप्ति उप्पल ने आज पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र अलग -अलग पोलिंग बूथों का दौरा किया । उन्होंने कपूरथला हलके के अलग -अलग पोलिंग बूथों के दौरे दौरान वोटरों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे बूथ स्तरीय कैंपों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि ज़िले भर में विधान सभा चुनाव के लिए चार हलकों के लिए 793 बूथ स्थापित किये गए है, जिसमें फ़गवाड़ा के लिए 227,कपूरथला के लिए 196,सुल्तानपुर लोधी के लिए 195 और भुलत्थ के लिए 175 पोलिंग बूथ बनाऐ गए हैं। उन्होंने चुनाव विभाग के आधिकारियों को कहा कि पोलिंग बूथो में वोटरों की सुविधा के इलावा पीने वाले पानी,रौशनी,निर्विघ्न बिजली स्पलाई यकीनी बनाए। इस लके इलावा शारीरिक तौर पर असमर्थ वोटरों की सुविधा के लिए पोलिंग बूथें पर उचित रैम्प और व्हील चेयर का लाज़िमी प्रबंध किया जाए ।उन्होंने पोलिंग बूथो पर तैनात बी.ऐल.योज़ को 18 और 19 साल के नौजवानों को वोटर के तौर पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया तेज़ करन के आदेश देते हुए कहा कि कोई भी जो व्यक्ति वोट बनाने से न रहे।
ज़िला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिशनर दीप्ति उप्पल की तरफ से आज पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारियाँ सम्बन्धित ऐस.ऐस.पी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह ख़ख और दूसरे उच्च आधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि भारतीय चुनाव कमीशन की तरफ से पंजाब विधान सभा मतदान के लिए आदर्श चुनाव संहिता कभी भी लागू किया जा सकता है,जिसके लिए सभी विभागों के अधिकारी अपनी अपनी भूमिका अनुसार पुख़्ता तैयारी जल्द पूरी करे । उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता को पूरी तरह लागू करे ।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर