डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि पिछले आठ-दस वर्षों के दौरान अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपना आधार विवरण अपडेट करवा लें।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी आधार धारकों को अपने आधार के साथ अपने मोबाइल नंबर, पहचान का मौजूदा प्रमाण और पते का मौजूदा प्रमाण जमा करना होगा।इसके लिए नागरिक नजदीकी सेवा केंद्रों और आधार नामांकन केंद्रों पर जा सकते है या माई आधार पोर्टल और एम.आधार मोबाइल एपलीकेशन के माध्यम से आनलाइन अपडेट भी कर सकते है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पिछले एक दशक में, यूआईडीएआई-12 अंकों का पहचान नंबर (आधार नंबर) देश में पहचान के एक सर्व प्रमाणित प्रमाण के तौर पर सामने आया है और आधार में दस्तावेजों के अपडेशन से बढिया सेवाएं के साथ सही प्रमाण के सामर्थ बनाती है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि हम सभी केवाईसी फार्म भरकर आधार विवरण अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि यदि जनसांख्यिक विवरण में कोई महत्वपूर्ण बदलाव न होने पर भी आवेदकों को अपनी पहचान और पते के प्रमाण को अपडेट करने की आवश्यकता है।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने 5 से 15 साल के बच्चों के आधार विवरण को जल्द से जल्द अपडेट करें। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकारी योजनाओं और बैंकिंग पर एनबीएफसी वित्तीय सेवाओं सहित बड़ी गिनती में आधार प्रमाणीकरण का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, इसलिए इन सेवाओं का निर्विघन लाभ लेने के लिए आधार विवरण को अपडेट करना बहुत महत्वपूर्ण है।
बता दे कि जालंधर के सभी सेवा केन्द्रों पर आधार सेवाएं उपलब्ध है जबकि डिप्टी कमिश्नर जालंधर स्थित टाइप-1 सेवा केन्द्र में दो मशीनें लगाई गई है, जहां लोग सभी कार्य दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इन सेवाओं का लाभ ले सकते है।इसी तरह कुछ बैंकों और डाकघरों द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी