जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस के नेतृत्व वाले जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से आज भारतीय संविधान के निर्माता, युग पुरुष व भारत रत्न डा. भीमराव अंबेदकर जी का 131 वां जन्म दिवस पूरी श्रद्धा से मनाया गया।
जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में स्थापित बाबा साहिब की प्रतिमा पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) संदीप सिंह ने श्रद्धासुमन भेंट करते हुए बाबा साहिब के जन्म दिवस पर जिला वासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बाबा साहिब बहुत ही महान शख्सियत थे व उन्होंने संविधान की रचना कर देश की तरक्की में अहम योगदान दिया है। इस कारण समाज के कई वर्गों को आगे बढऩे का मौका मिला है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरे भारत को इस महान शख्सियत पर गर्व है व हम सभी को डा. बी.आर. अंबेदकर के पद चिन्हों पर चलने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि डा. अंबेदकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक सद्भावना व सब को समानता के अधिकार दिलाने के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की ओर से बनाए संविधान के चलते ही आज सारा देश विकास की ओर बढ़ रहा है।इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हाकम थापर व अलग-अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
स्पीकर संधवां द्वारा केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील
एडीजी एनसीसी निदेशालय ने एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ का दौरा किया
पंजाब सरकार ने प्ले वे स्कूलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए: डॉ. बलजीत कौर