जालंधर ब्रीज: ज़िला प्रशासन की तरफ से कोविड -19 पीडितों के 372 आश्ररितों को पंजाब सरकार की तरफ से दी जा रही 50,000 रुपए की एक्स ग्रेशिया राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। वित्त कमिशनर राजस्व वी.के.जंजूआ की अध्यक्षता में वीडियो कानफ्रैंस के द्वारा हुई बैठक में हिस्सा लेते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) अमरजीत बैंस ने बताया कि जिले में कोविड -19 पीडितों के 559 आश्ररितों के एक्स -ग्रशिया राशि के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 372 मामलों में वित्तीय सहायता पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जबकि स्वास्थ्य आधिकारियों की तरफ से 187 फाइलों की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1496 केस थे, जिनमें से 559 ने इस लाभ के लिए अप्लाई किया है।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित आधिकारियों को पुष्टि करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए है, जिससे योग्य आश्ररितों को इस सहायता राशि का जल्दी से जल्दी लाभ प्रदान किया जा सके। लोगों को सम्बन्धित दफ़्तर में मुआवज़ा लेने के लिए अपना, आवेदन देने की अपील करते हुए अमरजीत बैंस ने कहा कि आवेदन फार्म और अन्य सम्बन्धित दस्तावेज़ जालंधर प्रशासन की वैबसाईट www.jalandhar.nic.in पर पहले ही अपलोड किये जा चुके है, जिनको लोग वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए वैबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने आगे कहा कि आवेदन कमरा नंबर 106, पहली मंजिल, डिप्टी कमिशनर दफ़्तर, ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स, जालंधर में जमा करवाए जा सकते है। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने यह भी कहा कि इस सम्बन्धित कोई भी जानकारी लेने के लिए कोविड कंट्रोल रूम नंबर 0181 -2224417 पर फ़ोन भी किया जा सकता है।
More Stories
पंचतीर्थ विकास से लेकर 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाने तक भाजपा हमेशा डॉ. अंबेडकर के प्रति प्रतिबद्ध रही है-तरुण चुघ
कार्यकर्ताओं की मेहनत ने भाजपा को को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाया -श्वेत मलिक
ट्रांसपोर्टरों से लाखों रुपये की रिश्वत लेने वाला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का गनमैन विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू