September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए वचनबद्ध -जिला चुनाव अधिकारी

Share news

जालंधर ब्रीज: लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आज विधानसभा क्षेत्र करतारपुर और जालंधर मॉडल टाउन में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए पुलिस बलों सहित प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी जालंधर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा सुरक्षा बलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी असामाजिक तत्व को शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने जिले के सूझवान लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को दी जाए, ताकि शरारती तत्वों पर नकेल कसी जा सके। इस मौके पर जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी बलबीर राज और असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी अमनप्रीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहा है। उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने में अपना बहुमूल्य समर्थन देने की भी अपील की। इस मौके पर उनके साथ विभिन्न सैक्टर पदाधिकारी भी मौजूद थे।


Share news