March 15, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर नार्थ विधानसभा मे दर्जनों नौजवानों ने भाजपा जॉइन की

Share news

आप और कांग्रस ने नौजवानों को नशा,झूठे मुकदमे और बेरोजगारी दी तरक्की रोजगार भाजपा देगी-के.डी भंडारी

युवाओ समेत हर पंजाबी भाजपा की मजबूती मे पंजाब और परिवार का मजबूत भविष्य देख रहा-अशोक सरीन हिक्की

नरेंद्र मोदी भाजपा की देश को आगे लेकर जाने वाली सोच देख भाजपा को चुना-मनोज कुमार मोजू

जालंधर ब्रीज: दिल्ली मे आम आदमी पार्टी केजरीवाल की सरकार जाने के बाद भाजपा की सरकार बनने पर पंजाब मे भी उसका असर दिखने लगा है जिसके चलते लोग भाजपा के प्रति आकर्षित होकर जुड़ने लगे है।जिसकी मिसाल आज जालंधर शहरी के नार्थ विधानसभा के अंतर्गत आते शीतल नगर मे मिला जहां जालंधर भाजपा मंडल-1 के प्रधान राजेश मल्होत्रा (आर.के) की अध्यक्षता मे हुए कार्यक्रम मे दर्जनों नौजवानों ने पंजाब भाजपा के उपप्रधान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव विधायक के.डी भंडारी,जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट),कपूरथला भाजपा एस.सी मोर्चा प्रधान रोशन सभरवाल के नेतृत्व मे भाजपा जॉइन कर भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सभी भाजपा से जुड़े नये कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए पूर्व विधायक के.डी भंडारी ने कहा दिल्ली मे आम आदमी पार्टी केजरीवाल के झूठ और कांग्रस आप के इंडिया गठबंधन की करारी हार भाजपा नरेंद्र मोदी द्वारा देश मे विकास और विश्वास की बदौलत हुई।उसी तरह पंजाब मे पिछले आठ सालों से आप और कांग्रस ने नौजवानों को नशा,झूठे मुकदमे मे फ़साकर बेरोजगारी दी अब और तरक्की रोजगार भाजपा पंजाबियो को देगी।वही भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने सभी नौजवानों को बधाई देकर कहा हम सब मिलकर 2027 मे हर बूथ पर भाजपा को मजबूत कर जीताने का काम करेंगे।क्युकी युवाओ समेत हर पंजाबी भाजपा की मजबूती मे पंजाब और अपने परिवार का मजबूत भविष्य देख रहा है।

वही भाजपा जॉइन करने वाले मनोज कुमार मौजू ने कहा हम सबने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की देश को आगे लेकर जाने वाली सोच देख भाजपा को चुना है ।इस मौके पर मंडल प्रधान कैंट 17 जॉर्ज सागर,महामंत्री अनिल कुमार,दिनेश महेंद्रू, कीमती लाल समेत भाजपा जॉइन करने वाले सिमरनजीत सिंह,लक्की कुमार,अनील कुमार,गोलू,सचिन सिंह,बलबीर कुमार,गुरविंदर सिंह,विक्रम कुमार,अमृत सिंह,दीपक कुमार,नितिन शर्मा,विक्की वर्मा,मंदीप सिंह,राकेश कुमार,मनप्रीत सिंह,संदीप कुमार,अमरीक सिंह,अमरजीत सिंह,सन्नी,राजेश कुमार,मुकेश कुमार,दविंदर कुमार आदि भारी संख्या मे लोग हाज़िर थे।


Share news