
जालंधर ब्रीज: पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इन्दौर, मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों को समाज में मुख्य धारा में लाना वाली ‘आनंद सेवा सोसायटी’ संस्था के सदस्यों के साथ मुलाकात करके संस्था की कार्य प्रणाली संबंधी जाना।
यह सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस संस्था के साथ हुई मुलाकात के दौरान बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की मुश्किलों सम्बन्धी विचार-विमर्श किया।
कैबिनेट मंत्री ने बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की संस्था की तरफ से किये कामों की सराहना करते हुये कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर है।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इन्दौर की इस संस्था की तरफ से साल 2014 में पाकिस्तान का निवासी लड़का, जो सुनने और बोलने से कमज़ोर था, गलती से सरहद पार करके भारत पहुँच गया था। यह लड़का पंजाब सरकार के नेतृत्व में राज्य की आनंद सेवा सोसायटी की निगरानी में रह रहा था। उन्होंने बताया कि इन्दौर की बच्चों की भलाई वाली इस संस्था ने सात सालों बाद साल 2021 में पाकिस्तानी लड़के को भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ तालमेल करके वापस उसके घर पाकिस्तान भेजने में सफलता हासिल की थी।
More Stories
बोलने, सुनने और देखने में असमर्थ बच्चे अब दिव्यांग नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा से समाज को प्रभावित करने में सक्षम हैं – डॉ. बलजीत कौर
कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लहरा हलके के 9 सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित
विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाड ने चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को 80,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा