April 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डॉ. बलजीत कौर ने बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की संस्था के साथ की मुलाकात

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इन्दौर, मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों को समाज में मुख्य धारा में लाना वाली ‘आनंद सेवा सोसायटी’ संस्था के सदस्यों के साथ मुलाकात करके संस्था की कार्य प्रणाली संबंधी जाना।

यह सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस संस्था के साथ हुई मुलाकात के दौरान बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की मुश्किलों सम्बन्धी विचार-विमर्श किया।

कैबिनेट मंत्री ने बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की संस्था की तरफ से किये कामों की सराहना करते हुये कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इन्दौर की इस संस्था की तरफ से साल 2014 में पाकिस्तान का निवासी लड़का, जो सुनने और बोलने से कमज़ोर था, गलती से सरहद पार करके भारत पहुँच गया था। यह लड़का पंजाब सरकार के नेतृत्व में राज्य की आनंद सेवा सोसायटी की निगरानी में रह रहा था। उन्होंने बताया कि इन्दौर की बच्चों की भलाई वाली इस संस्था ने सात सालों बाद साल 2021 में पाकिस्तानी लड़के को भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ तालमेल करके वापस उसके घर पाकिस्तान भेजने में सफलता हासिल की थी।


Share news

You may have missed