April 28, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आदित्य शर्मा के शानदार शतक की बदोलत सेठी स्पोर्ट्स की बी.आर. शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच आदित्य शर्मा के शानदार सेंचुरी [ 125 रन सिर्फ 86 गेंद 12/4 6/6 ] कनव गंभीर 46 अंकित कुमार 36 सिद्धांत बंसल 3/23 निर्भय डागर 2/26 राघव सिंह 2/35 के शनदार खेल की बदोलत सेठी स्पोर्ट्स ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे छठे आल इंडिया बी आर शर्मा क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में . टी.एन. मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को 89 रन से हराकर चार अंक अर्जित किये पराजित टीम की और से विशाल 40 अंचित यादव 36 ईशान गोयल 22 निखिल यादव 2/50 का खेल शानदार रहा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड आदित्य शर्मा के शानदार सेंचुरी [ 125 रन सिर्फ 86 गेंद 12/4 6/6 ] के लिए सिने स्टार पुनीत शर्मा जी ने दिया सेठी खेल == 267 35 ओवर में 5 विकेट। आदित्य शर्मा 125 कणव गंभीर 46 अंकित कुमार 36 निखिल यादव 2/50

टी.एन. मेमोरियल अकादमी == 35 ओवर में 9 विकेट पर 178 विशाल 40 अंचित यादव 36 ईशान गोयल 22 सिद्धांत बंसल 3/23 निर्भय डागर 2/26 राघव सिंह 2/35

ऋत्विक का जूनियर प्रीमियर लीग में शानदार खेल

मैन ऑफ़ द मैच ऋत्विक के शानदार खेल [ 32 रन और 3 विकेट 5 रन देकर ] अथर्व 2 /2 नमन गुप्ता 30 रनो के शानदार खेल की मदद से पुश मावेरिक्स ने दी डोम क्रिकेट ग्राउंड गुडगाँव में खेले जा रहे जूनियर प्रीमियर लीग सीजन सेवन के मैच में पुश गोलिअथ टीम को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से अर्णव शर्मा के शानदार 43 रन नॉट आउट आवयण ने 2 विकेट 7 रन देकर लिए फिर भी अपनी टीम को जीत न दिला सके
पुश गोलिअथ = 116 रन 7 विकेट पे 25 ओवर में ऋत्विक 32 नमन गुप्ता 30 आवयण ने 2 विकेट 7 रन देकर पुश मावेरिक्स = 117 पे 8 विकेट पे 20 ओवर अर्णव शर्मा के शानदार 43 रन अथर्व 2 /२ ऋत्विक 3 /5


Share news